खंडवा CMHO के डॉक्टर बेटे की थाईलैंड में डूबने से हुई मौत...


खंडवा के सीएमएचओ के पुत्र की थाईलैंड में डूबने से मौत हो गई है। यह घटना आज शाम मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक खंडवा में पदस्थ सीएमएचओ डॉ. ओपी जुगतावत के बेटे  डॉ. सागर जुगतावत अपने दोस्तों और छोटे भाई के साथ थाइलैंड घूमने गए थे। इसी दौरान थाईलैंड स्थित पिकनिक स्पॉट पर पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक डॉक्टर सागर जुगतावत खंडवा में ही स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post