जबलपुर । कल 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जबलपुर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व एवं उत्तर- मध्य विधानसभा मे जन दर्शन यात्रा में शामिल होकर गोलबाजार में जनता को संबोधित करेंगे। इसी सभा मैं मुख्यमंत्री सु - राज कालोनी योजना का शुभारंभ भी करेंगे। गोल बाजार में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कटंगी में भी सभा होगी।
इन स्थानों से निकलेगी जन दर्शन यात्रा
कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले शीतलामाता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे जनदर्शन यात्रा शामिल होंगे। जनदर्शन यात्रा शीतलामाता से शुरू होकर घमापुर चौंक, बेलबाग, भारतीपुर, बड़ी ओमती, नया मोहल्ला, मालवीय चौंक होते हुए गोल बाजार पहुंचेगी।