जागृति बालगृह के छात्रों से मिलने पहुंची मप्र चीफ जस्टिस की धर्मपत्नी स्वरूपा मलिमठ... मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस


जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन जबलपुर द्वारा संचालित जागृति बालगृह में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम मुख्य न्यायाधीश म.प्र. हाईकोर्ट की धर्मपत्नी स्वरूपा मलिमठ के मुख्य आतिथ्य एवं  पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डॉ. संध्या गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस समारोह में पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती वंदना सक्सेना, सचिव अमृता शर्मा, कोषाध्यक्षा सुवर्णा सहित अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

 देश भक्ति गीतों की दी प्रस्तुति 
     कार्यक्रम में जागृति बालगृह के बालकों द्वारा एकल नृत्य, देशभक्ति गीत, अहीर लोकनृत्य, एवं चंद्रयान मिशन थीम आदि पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ जागृति बालगृह के बालकों द्वारा शिक्षा एवं  खेलकूद के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। श्रीमती स्वरूपा मलिमठ द्वारा संस्था के बालक द्वारा JEE (MAIN) में सफलता प्राप्त कर B.tech. कम्प्युटर साइन्स, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में प्रवेश प्राप्त करने की उपलब्धि पर उनके साथ-साथ अन्य सभी बच्चों को शुभकामनायें दी गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बतलाया और आशा व्यक्त की वे आगे चलकर समाज कि मुख्यधारा से जुड़कर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनायें एवं धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post