जबलपुर। रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से पूर्व समय 3:15 बजे की बजाय संशोधित समय 4 :25 बजे प्रस्थान करेगी और गंतब्य स्टेशन सिंगरौली पहुँचने का पूर्व समय रात 10:50 बजे की बजाय अब रात्रि 11:40 बजे पहुँचेगी। संशोधित समय सारणी 22 अगस्त 2023 से प्रभावी रहेगा। संशोधित समय सारणी निम्नानुसार है।
यह रहेगा प्रस्थान का समय
गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान समय शाम 4:25 बजे, देवरी 4:42 बजे, सिहोरा रोड 5 बजे, कटनी साउथ 5:40 बजे, न्यू कटनी जंक्शन 6:15 बजे, खन्ना बंजारी 6:57 बजे, महरोई 7:13 बजे, विजयसोता 7:33 बजे, ब्यौहारी 8:05 बजे, जोबा 8:40 बजे, मड़वासग्राम 8:51 बजे, निवास रोड 9:08 बजे, सरईग्राम 9:40 बजे, गजरा बहरा 9:55 बजे, बरगवां 10:38 बजे और 11:40 बजे सिंगरौली पहुँचेगी।
Tags
railway