जबलपुर रेलवे स्टेशन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण... यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर दिए निर्देश


जबलपुर। 
रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल में बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे रेल यात्रियों से जब अधिकारियों ने रेलवे सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया तो यात्रियों ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं पर फीडबैक में बताया कि स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओ , खानपान व्यवस्था पर सरहाना की। मंडल के रेल अधिकारियों की टीम द्वारा आज गुरूवार को एसआइजी (स्टेशन इंप्रूव्ड ग्रुप) इंस्पेक्शन के दौरान स्टेशन पर साफ-सफाई वाटर वेंडिग मशीन, डिजीटल क्लक रूम, लागेज स्केनर, लिफ्ट एवं एस्कलेटर सहित अन्य यात्री  सुविधाओ का जायजा लिया गया।

यात्री सुविधाएं बेहतर बनाने दिए निर्देश
अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार के नेतृत्व में किये गए निरीक्षण मे उन्होंने सभी विभागों को यात्री सुविधाएँ और बेहतर बनाने के निर्देश दिये।रेलवे शाखा अधिकारी अलोक तिवारी, नितेश कुमार सोने, पी.के. श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, धर्मेद्र गुरयानी, रवि शंकर मीना, अम्बेश पाण्डेय तथा आर. के. तिवारी आदि ने उक्त निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म 1 से लेकर 6 नं. तक सभी प्लेटफॉर्मो का संघन निरीक्षण किया इस दौरान पर्यवेक्षक, पार्सल , टिकट बुकिंग,  रेल रिले रूम आदि कार्यालय कि साफ-सफाई एवं सर्कुलेटिंग एरिया पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post