मदुरै में ट्रेन के कोच में सिलेंडर फटने के बाद जबलपुर रेल मंडल हुआ सतर्क...शुरू किया विशेष फायर सेफ्टी अभियान


जबलपुर।
जबलपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आज शनिवार 26 अगस्त को एक विशेष फायर सेफ्टी अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आरपीएफ एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम पैंट्रीकारो सहित यात्री डिब्बों में ले जाए जा रहे किसी भी प्रकार के विस्फोटक और एलपीजी सिलेंडर, कैरोसिन स्टोव आदि सहित ज्वलनशील सामग्री के खिलाफ तुरंत संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

10 लोगों ने गवाई थी अपनी जान 

इस संबंध में सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने बताया कि वाणिज्य विभाग एवं RPF की सयुक्त टीम के द्वारा इस अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें मंडल के प्रमुख स्टेशनों जबलपुर, कटनी, मुंडवारा, सतना, सागर पर त्योहारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा  को देखते हुए उक्त स्टेशनों पर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है की आज शनिवार को सुबह के वक्त मदुरै स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के कोच में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post