जबलपुर रेल मंडल में दिव्यांग रेल कंसेशन कार्ड बनवाना और भी हुआ आसान... लोग कर रहे प्रशंसा


जबलपुर।
जबलपुर रेल मंडल में दिव्यांग रेल यात्रियों के लिए कंसेशन यात्रा कार्ड बनाने का कार्य बहुत ही आसान कर दिया गया है, जिसके तहत आवेदक के द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही तीव्र गति से कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाती है, जिससे दिव्यांग यात्री इस सरल व्यवस्था से बहुत प्रसन्न है। इसी में त्रिमूर्ति नगर जबलपुर निवासी एच.एन. गुप्ता ने अपनी पत्नी कांति गुप्ता का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने पर हर्ष के साथ रेलवे विभाग के इस सहयोग पर अधिकारी एवं कर्मचारी को हृदय से लिखित रूप में धन्यवाद दिया एवं इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

शिविर लगाकर दिया मार्गदर्शन 

 इस सम्बन्ध में सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने बताया कि रेल रियायत का कार्ड बनाने की प्रक्रिया के लिए मंडल कार्यालय पर आवश्यक दस्तावेज जमा करके दिव्यांगो को अपनी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म तिथि का प्रमाण पत्र तथा रेल रियायत का चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं दो पास पोर्ट फोटो मंडल के वाणिज्य कार्यालय में प्रस्तुत करना होता है । इस तरह सभी प्रकार के दिव्यांगो के प्रमाण पत्र के लिए वे स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उक्त पत्रों के साथ आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेल मंडल द्वारा कटनी, सतना एवं रीवा में गत माह शिविर लगाकर रेल यात्रा हेतु रियायत प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया एवं फार्म जमा कराए गए आगे भी रेलवे विभाग द्वारा इसी तरह मंडल में दिव्यांगजन अपने आवश्यक प्रमाण पत्र देकर इस सुविधा का लाभ प्राप्त होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post