जबलपुर। हजारों लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इस संबंध में थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गधेरी के अमित यादव एवं करन चौधरी ग्राम लोहकरी के जंगल में बडी मात्रा में शराब उतार रहे है तथा अधिक मात्रा में शराब स्टाक कर बेचने की तैयारी कर रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम लौहकरी के जंगल में अमित यादव तथा करन चौधरी निवासी गधेरी के अपने अपने कंधे पर 35-35 लीटर के प्लास्टिक के केन ले जाते दिखे, कुछ ही दूरी पर स्टाक किये हुये शराब के ड्रम तथा केने रखीं हुयी थीं, अमित यादव एवं करन चौधरी पुलिस केा देखकर दोनों केन जमीन में रख कर जंगल तरफ भागे जिनका पीछा किये दोनों जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये, मौके पर अमित यादव तथा करन चौधरी द्वारा 6 ड्रम, 6 केन , 6 डिब्बे में स्टाक की हुयी 1500 लीटर कच्ची शराब कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की रखीं मिली, उक्त शराब जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
घर के पीछे मिली भारी मात्रा में शराब
थाना बरगी में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खिरहैनी में नंदू बर्मन अपने घर के पीछे अत्याधिक मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर क्राईम ब्राचं एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, ग्राम खिरहैनी में एक व्यक्ति बाड़ी की आड़ में छुपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदू बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी खिरहैनी बताया जो घर के पीछे बाड़ी में रखे प्लास्टिक के चार केन में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा
इसी प्रकार थाना कुण्डम में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम समनापुर तरफ से 2 व्यक्ति अवैध रूप से एक मोटर सायकल में कच्ची शराब लेकर ग्राम सदाफल की तरफ आ रहे हैं सूचना पर ग्राम सदाफल के आगे क्रेसर के पास मेन रोड पर दबिश दी गई ग्राम समनापुर तरफ से काले रंग की पेशन प्रो मोटर सायकल में 2 लोग सदाफल तरफ से आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़े मोटर सायकल में 2 प्लास्टिक की सफेद रंग की कुपिया मोटर सायकल के दोनों ओर लटकी हुयी थी तथा एक प्लास्टिक की कुपिया को पीछे बैठा व्यक्ति बीच में रखा हुआ था दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम अनिल उर्फ अन्नू वंशकार उम्र 32 वर्ष, शुभम झारिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सदाफल बताये जो तीनों प्लास्टिक की कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 6 हजार रूपये की रखे मिले, जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके अलावा थाना खमरिया में विजय बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी रिठौरी खमरिया और बेल बाग थाने की पुलिस द्वारा राजेन्द्र जाट उम्र 32 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग को 60-60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है।
Tags
jabalpur