जबलपुर। विगत दिनों पुलिस द्वारा पकड़े गए मेडिकल संचालक से पुलिस ने पूछताछ करते हुए नशीले इंजेक्शनो का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर एम.एन. फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी एवं नशीले इंजैक्शन बेचने वाले राजू विश्वकर्मा को पकड़ा को 7400 नशीले इंजैक्शन कीमती 8 लाख रूपये के साथ पकड़ा गया था। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 328, 109 भादवि तथा धारा 18 सी, 27 बी औषधि एव्र प्रसाधन अधिनियम एवं 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हयुे उक्त इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे सघन पूछताछ करने हेतु न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
पूछताछ पर बताया ठिकाना
पूछताछ पर नीरज परियानी ने आनंद कालोनी में एक और मकान किराये पर लेकर उक्त मकान में नशीले इंजैक्शन बेचने हेतु छिपाकर रखना तथा 10 हजार इंजैक्शन बेचने हेतु राजू विश्वकर्मा को देना बताया, नीरज परियानी की निशादेही पर आनंद कालोनी स्थित मकान मे दबिश देते हुये 26 कार्टूनों में 52 हजार नशीले इंजैक्शन तथा राजू विश्वकर्मा के लालमाटी स्थित घर में दबिश देते हुये 10 हजार नशीले इंजैक्शन इस प्रकार कुल 62 हजार नशीले इंजैक्शन बुप्रेनोरफिन हाईड्रेाक्लोराईड इंजैक्शन फारजेसिक-2 कीमती 38 लाख रूपये के जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां को केंन्द्रीय जेल में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि नीरज परियानी पूर्व में थाना बेलबाग में एवं राजू विश्वकर्मा थाना घमापुर एवं रांझी में नशीले इंजैक्शन सहित पकड़े जा चुके
इनकी रही सराहनीय भूमिका
नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे ंलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं पूछताछ कर और नशीले इंजैक्शन जप्त करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी, अनिल गौर, संजय गुर्जर, प्रधान आरक्षक हरिओम मिश्रा, देवेन्द बछालिया , नरेन्द्र नामदेव, आरक्षक पवन डेहरिया, राहुल चौरसिया, वीरेन्द्र धुर्वे, लालजी यादव तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, प्रभात सिंह परिहार, अमित श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, की सराहनीय भूमिका रही।