जबलपुर : ट्रेन के जरिए गांजे की खेप लाने वाली महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा... जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुल 8 लोग गिरफ्तार


जबलपुर ।
पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत जबलपुर पुलिस ने 8 आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है आरोपियों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। मामले मे नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर  से सूचना मिली कि  तीन लड़के लमती रोड साईराम स्वीट्स के पीछे खड़े हैं जो पने पास बैग रखे हैं एवं बैंगों में काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे हुये किसी ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं यदि तत्काल दबिश दी जाये तो उनके पास भारी मात्रा में गांजा मिल सकता है सूचना पर   एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल  की संयुक्त टीम द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई लमती रोड साईराम स्वीटस के पीछे बताये हुलिये के तीन लड़के एव एक अन्य युवक अपने अपने हाथों में ट्राली बैग , पिठ्ठू बैग, एवं थैला लिये दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम 28 वर्षीय तनवीर खान निवासी शीतलामाई अच्छे मिया का बाड़ा थाना घमापुर, रोहित मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी पीली बिल्डिंग गौर चौकी के सामने थाना बरेला, पियूष वाल्टर उम्र 19 वर्ष निवासी शीतलामाई तमेडा मोहल्ला थाना घमापुर, रचित जाट उम्र 28 वर्ष निवासी नर्मदा मंदिर के पीछे थाना बेलबाग बताये।

ट्रॉली बैग में भरा था गांजा
आरोपियों की तलाशी लेने पर तनवीर एक वीवो कम्पनी का मोबाईल तथा एक ट्राली बैग में 4 पैकिट एवं थैले के अंदर 2 पैंकिट में गांजा रखे मिला इसी प्रकार रोहित मिश्रा एक मोबाईल एवं  ली हुई ट्राली बैंग के अंदर 4 पैकिट में गांजा, तथा पियुष वाल्टर एवं रचित जाट 1-1 मोबाईल एवं लिये हुये पिट्ठू बैगों में 2-2 पैकिट में गांजा रखे मिले, तौल करने पर कुल 25 किलो 083 ग्राम गांजा कीमती 5 लाख 50 हजार रूपये का होना पाया गया । चारों आरोपियों से 4 मोबाईल एवं 25 किलो 083 ग्राम गांजा जप्त करते हुये चारों आरोपियों के विरूद्ध थाना माढोताल में धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो उड़िसा से बेचने हेतु खरीद कर लाना प्रथम दष्टया बता रहे है सघन पूछताछ जारी है।
बस से उतरते ही पुलिस ने पकड़ा
इसी प्रकार थाना प्रभारी चरगव विनोद पाठक* ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गंगई में स्कूल के सामने बस स्टाप में 2 महिला और 1 पुरूष  गांजा लेकर ग्राम महुआखेड़ा जाने की बात कर रहे है जो अपने पास एक थैला में गांजा जैसे कुछ छिपाये हैं अभी अभी गंगई गांव के पहले बस से उतरे हैं जो बारिश रूकने पर महुआ खेड़ा जाने वाले है। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई गंगई से महुआखेड़ा मार्ग घुधरी में पुरानी कलारी के पास रोड किनारे मुखबिर के बताये हुलिये की 2 महिला एवं 1 पुरूष दिखे जो पुलिस केा देखकर छिपने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः पूजा पति शोभा विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा वर्तमान ग्राम महुआखेड़ा चरगवां , पूजा पति भारत विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी त्रिपुरी वार्ड सगड़ा वर्तमान पता महुआखेड़ा, सुमित पिता कुवरलाल पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महुआखेड़ा बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये संदेहियों के कब्जे में रखे एक सफेद रंग के थैला के अंदर पारदर्शी पन्नी में तीन पैकेट मे गांजा रखा मिला तीनों पैकेटों से प्राप्त गांजा की तौल करने पर कुल 2 किलो 420 ग्राम गंाजा होना पाया गया। 
3 वर्षों से कर रही थी तस्करी
उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ पर पिछले तीन वर्ष से दूसरे प्रांतों से थोक में गंाजा लाकर फुटकर में जबलपुर एवं महुआखेड़ा में बेचना बताते हुये उड़ीसा   के बरगढ़ जिले में एक अंजान व्यक्ति से तीनों ने 5-5 हजार रूपये में गांजा खरीदकर ट्रेन से जबलपुर उतरकर 2 दिन जबलपुर में रहने के बाद मौका देखकर गांजा केा फुटकर में बेचने के लिये महुआखेड़ा ले जाना एवं फुटकर में गांजा पीने वालों केा 5 ग्राम गंाजा 50 रूपये के हिसाब से बेचना बताये, आरोपियों के कब्जे से कुल 2 किलो 420 ग्राम गंाजा जप्त आरोपिया के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
पन्नी में गांजा रख बैठी थी महिला
  थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि रात्रि में  मुखबिर से सूचना मिली कि सुषमा कुशवाहा निवासी परियट की अपने घर के सामने आंगन में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में गांजा रखे बेचने हेतु बैठी है, सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये  घर पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये की महिला दिखी, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुषमा कुशवाहा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम परियट बतायी , जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कब्जे में रखी प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गांज रखे मिली जो तौल करने पर 600 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post