जबलपुर : शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक...जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित


जबलपुर ।
शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचने पर एक स्कूल टीचर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टीचर दृष्टिबाधित है, जो आए दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है। जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कमल सिंह ठाकुर आए दिन स्कूल शराब के नशे में पहुंचता है, जो आंखो से देख नहीं सकता है। इस मामले एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक को निंलबित कर दिया गया है। इस मामले के संज्ञान में आते ही लोगों ने बताया कि शिक्षक कमल सिंह ठाकुर आए दिन शराब पीकर स्कूल आते थे, लेकिन डर के कारण कोई भी छात्र उनके सामने बोलने की जरूरत नहीं करता है ।
बच्चे का पैर पकड़े लेटे रहे शिक्षक
जानकारी के मुताबिक शिक्षक शराब के नशे में जब स्कूल पहुंचा था, तब वह कक्षा में एक बच्चे का पैर पकड़े काफी देर तक लेटा रहा । जिसके कई देर बाद बच्चे डरे सहमें वहीं बैठे रहे । वहीं इस मामले का वीडियो वायरल होते ही  जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा कमल सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। जिलस शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि बच्चों के बीच शराब पीकर इस तरह से आना निश्चित रूप से समूचे स्कूल के वातावरण को खराब करता है। लिहाजा यह कमल सिंह ठाकुर की एक बड़ी लापरवाही है इसलिए उन्हें निलंबित किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post