Breaking News : जबलपुर में पकड़े गए 82 लाख के ईनामी नक्सली दम्पत्ति...ATS की टीम ने अस्पताल से पकड़ा


जबलपुर ।
इलाज कराने जबलपुर के निजी अस्पताल आए एक ईनामी नक्सली को पत्नी समेत गिरफ्तार किया गया है।  पकड़े गए नक्सली के ऊपर 82 लाख रूपयों का ईनाम घोषित किया गया है । आरोपी के ऊपर देश के कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक मप्र एटीएम की टीम द्वारा आज मंगलवार को नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव को पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, तेंलगाना, महाराष्ट्र आदि राज्यों में कई मामले दर्ज है। वहीं नक्सली के ऊपर 83 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। जानकारी के मुताबिक एटीएस जानकारी मिली थी कि 2 नक्सली जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराने आए हैं। माममले की जानकारी लगते ही एटीएस की टीम द्वारा अस्पताल में छापा मारा गया। जहां से नक्सली अशोक रेड्डी और उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही नक्सली प्रतिबंधित संगठन सीपीआई की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है। वहीं उसकी पत्नी रैमती बस्तर क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार का काम देखती है। पकड़े गए नक्सलियों के पास से हथियार और कैश भी बरामद किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post