जबलपुर। पुलिस लाईन जबलपुर में पदस्थ आरक्षक चालक शिवा राज द्वारा अपनी 5 माह की बेटी शिवांशी राज के समस्त आधारभूत शासकीय कार्ड जिसमे आधार कार्ड, समग्र आई.डी. आर्ड, वैक्सिनेशन कार्ड, फैमली कार्ड, पैन कार्ड बनवायें गये है। उपरोक्त कार्डो की महत्ता को समझते हुये 5 माह की कम उम्र में ही बच्ची के सभी आवश्यक शासकीय कार्डो को बनवाने पर शिवांगी राज का नाम ‘‘इंडिंया बुक ऑफ रिकार्ड’’ में दर्ज किया गया है। जिस पर पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा 5 माह की बच्ची शिंवांशी के माता-पिता को बधाई दी एवं बच्ची शिंवांशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि सभी को उपरोक्त आवयश्क दस्तावेज समय पर बनवा लेना चाहिये ताकि आवश्यकता पड़ने पर परेशानी का सामना न करना पडे़।
जबलपुर। पुलिस लाईन जबलपुर में पदस्थ आरक्षक चालक शिवा राज द्वारा अपनी 5 माह की बेटी शिवांशी राज के समस्त आधारभूत शासकीय कार्ड जिसमे आधार कार्ड, समग्र आई.डी. आर्ड, वैक्सिनेशन कार्ड, फैमली कार्ड, पैन कार्ड बनवायें गये है। उपरोक्त कार्डो की महत्ता को समझते हुये 5 माह की कम उम्र में ही बच्ची के सभी आवश्यक शासकीय कार्डो को बनवाने पर शिवांगी राज का नाम ‘‘इंडिंया बुक ऑफ रिकार्ड’’ में दर्ज किया गया है। जिस पर पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा 5 माह की बच्ची शिंवांशी के माता-पिता को बधाई दी एवं बच्ची शिंवांशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि सभी को उपरोक्त आवयश्क दस्तावेज समय पर बनवा लेना चाहिये ताकि आवश्यकता पड़ने पर परेशानी का सामना न करना पडे़।