जबलपुर। हाईकोर्ट मैं काम से पहुंचे मंडला जिले के नैनपुर नगर पालिका परिषद में पदस्थ CMO को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका सीएमओ जबलपुर में हाईकोर्ट किसी काम से आए हुए थे इसी दौरान एक आवेदक ने उन्हें रिश्वत देने के लिए हाईकोर्ट के बाहर बुलाया, तभी लोकायुक्त द्वारा उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया ।
राशि निकलवाने एवज में मांगी थी रिश्वत
इस मामले में जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबडे ने बताया कि नैनपुर में रहने वाले ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर ने नगरपालिका नैनपुर के अंतर्गत सीसी रोड और नाली निर्माण किया था। काम के एवज में राजेंद्र सिंह ठाकुर के तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के बिल रुके थे, इसके अलावा उन्होंने अमानत राशि जो कि डेढ़ लाख की थी वह भी जमा की थी। दोनों ही राशि को निकलवाने के एवज में नगर पालिका CMO राजाराम ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग आवेदक से की थी। CMO हाईकोर्ट के काम से नैनपुर से जबलपुर आए हुए थे, इस दौरान ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर भी जबलपुर में थे। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त पुलिस सर्किट हाउस 2 में लेकर पहुंची है।