हारी हुई 61 सीटों पर BJP जल्द जारी कर सकती है दूसरी सूची...जबलपुर पश्चिम एवं उत्तर से इनके नाम आगे


भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में जल्द ही  उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है। अभी ऐसी 61 सीटें बची हुई हैं, जिनमे भाजपा के प्रत्याशी हारे थे। इन्हीं सीटों की घोषणा जल्दी पार्टी द्वारा की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक जबलपुर पश्चिम से अभिलाष पांडे व प्रभात साहू में से एक नाम हो सकता है। वही उत्तर मध्य विधानसभा की बात करें तो धीरज पटेरिया का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है, इसके अलावा पूर्व मंत्री शरद जैन ने बेटे रोहित का टिकट मांगा है।

इनके नाम लगभग तय 
छिंदवाड़ा सीट पर जिलाध्यक्ष बंटी साहू का नाम लगभग तय बताया है। वही डबरा से इमरती देवी और दमोह से पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ के नामों पर सहमति बन गई है। इसके अलावा ग्वालियर दक्षिण से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल के नाम सबसे आगे है। 








Post a Comment

Previous Post Next Post