कोचिंग से लौट रही 12वीं की छात्रा को पुलिस वैन ने रौंदा...मौके से हुई फरार, छात्रा की मौत


साइकिल में सवार 12वीं की छात्रा को रौदंते देते हुए पुलिस की एक वेन फरार हो गई इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई यह घटना आज सुबह लगभग 9 बजे हुई है । जानकारी के मुताबिक शिवपुरी में होटल पीएस के पास की रहने वाली 17 वर्षीय सरस्वती यादव 12वीं क्लास में पढ़ती थी। सरस्वती सुबह राजेश्वरी रोड स्थित कोचिंग सेंटर से साइकिल से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान जब वह पुराने यातायात थाने के पास पहुंची तभी एक तेज रफ्तार पुलिस वैन ने उसके ऊपर से गुजर गई। इस मामले में शिवपुरी के पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया ने शोक व्यक्त करते हुए बताया की पुलिस की वैन 15 अगस्त की परेड में शामिल होने वाले पुलिसकर्मी इसी वेन से परेड ग्राउंड से लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post