Breaking News : जबलपुर संभाग के एडिशनल कमिश्नर सहित 2 IAS अधिकारियों को हाईकोर्ट ने सुनाई सजा


जबलपुर।
 हाई कोर्ट द्वारा आज शुक्रवार को 2 IAS अधिकारियों को 7-7 दिन की कैद और 50-50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। यह सजा हाईकोर्ट द्वारा छतरपुर के तत्कालीन कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और तत्कालीन एडिशनल कलेक्टर अमरबहादुर सिंह को सुनाई है। जानकारी के मुताबिक जिला समन्वयक रचना द्विवेदी के नियम विरुद्ध ट्रांसफर के मामले में जस्टिस जीएस अहलूवालिया की कोर्ट ने आज शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है । इन दोनों अधिकारियों द्वारा कोर्ट के फैसले के बावजूद भी आदेश को नहीं माना गया था। जानकारी के मुताबिक अमर बहादुर सिंह जबलपुर संभाग के एडिशनल कमिश्नर हैं। वही शीलेन्द्र सिंह वर्तमान में सामाजिक न्याय विभाग भोपाल में उपसचिव हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post