जबलपुर । विगत कई दिनों से लापता चल रही भाजपा नेत्री सना खान के मामले मेंं फरार चल रहे उसके पति अमित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोराबाजार पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने सना की हत्या कर हिरण नदी में लाश फेंक दी थी । इसके बाद पुलिस आरोपी अमित को घटनास्थल पर ले गई, जहां अभी तक सना खान का शव नहीं मिल पाया हैं । जानकारी के मुताबिक नागपुर के मानकापुर थाने के अवस्थी नगर में रहने वाली भाजपा नेत्री सना खान विगत 2 अगस्त को जबलपुर आई थी। और जब ही से वह लापता थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर शव का पता लगाया जा रहा है।
जबलपुर । विगत कई दिनों से लापता चल रही भाजपा नेत्री सना खान के मामले मेंं फरार चल रहे उसके पति अमित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोराबाजार पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने सना की हत्या कर हिरण नदी में लाश फेंक दी थी । इसके बाद पुलिस आरोपी अमित को घटनास्थल पर ले गई, जहां अभी तक सना खान का शव नहीं मिल पाया हैं । जानकारी के मुताबिक नागपुर के मानकापुर थाने के अवस्थी नगर में रहने वाली भाजपा नेत्री सना खान विगत 2 अगस्त को जबलपुर आई थी। और जब ही से वह लापता थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर शव का पता लगाया जा रहा है।