खुरई और बघौरा रेलवे स्टेशन के बीच से गुजर रही बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस पर ओएचई लाइन टूटकर गिर गई। मामले की जानकारी लगते ही लोको पायलट द्वारा ट्रेन को समय पर रोक दिया गया। ओएचई लाइन गिरने से इंजन का पैंड्राल टूट गया। वही ओएचई लाइन टूटने की खबर लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन से कूद कर भागने लगे। मामले की जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सूचना देकर ओएचई लाइन की सप्लाई को रुकवाया गया।
टली बड़ी घटना
जानकारी के मुताबिक ओएचई टूट जाने की वजह से
कटनी से बीना ट्रैक बंद रखा है। डाउन ट्रैक से कॉशन लेकर गाड़ियां निकाली जा रही हैं। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद ही ट्रैक को दोबारा से बहाल किया जाएगा। यात्रियों के मुताबिक अगर समय पर वह ट्रेन से नहीं उतरते और ओएचई लाइन बंद नहीं की जाती पूरे ट्रेन में करंट फैल जाता है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
.