जबलपुर। रक्षाबंधन के पर्व पर आज बुधवार को एनसीसी कैडेट्स एवं कॉलेज की छात्राओं द्वारा पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को राखी बांधी गई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स एवं कॉलेज की छात्राओं को उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान किया गया। साथी ही 2 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं 4 पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) सूर्यकांत शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।