जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 06077/06078 ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को 01-01 ट्रिप और बढाने का निर्णय लिया गया है। अब उक्त गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14 जुलाई (शुक्रवार) को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 18 जुलाई (मंगलवार) को एक-एक ट्रिप और चलेगी । यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना के स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
जबलपुर पहुंचने का ये रहेगा समय
गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 जुलाई (शुक्रवार) को ताम्बरम स्टेशन से रात 10 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (रविवार को) इटारसी 9:10 बजे, पिपरिया 10:13 बजे, गाडरवारा 10:48 बजे, नरसिंहपुर 11:18 बजे, जबलपुर 12:50 बजे, कटनी 2:15 बजे, मैहर 3:15 बजे, सतना 3:35 बजे होते हुए चौथे दिन (सोमवार को) भोर में 05:30 बजे धनबाद स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 जुलाई (मंगलवार) को धनबाद स्टेशन से 3:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 3:05 बजे, मैहर 3:30 बजे, कटनी 04:30 बजे, जबलपुर 06 बजे, नरसिंहपुर 07:18 बजे, गाडरवारा 07:48 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10.00 बजे और तीसरे दिन (गुरुवार को) 22:00 बजे ताम्बरम स्टेशन पहुँचेगी। इससे पूर्व उक्त गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद दिनांक 7 जुलाई एवं गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया था।
ऐसे रहेंगे कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चेन्नई एग्मोर, सुल्लूरपेटा, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली जंक्शन, गुंटूर जंक्शन, मिरियालगुड़ा, नालगोंडा, सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड़, हुजूर साहिब नांदेड़, पूर्णा जंक्शन, हिंगोली, वाशिम, अकोला जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा एवं एनएससी बोस जंक्शन गोमोह स्टेशनों पर रुकेगी।
Tags
railway