जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य तेरह-तेरह ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है। गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनाँक 7 जुलाई से 29 सितंबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18:10 बजे, सतना 21:05 बजे, कटनी 22:20 बजे, जबलपुर 23:30 बजे अगले दिन इटारसी 03:25 बजे, भुसावल 8 बजे और 14:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुचेगी।
ये रहेगा वापसी का समय
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 8 जुलाई से 30 सितंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर भुसावल रात 11 बजे, अगले दिन इटारसी 2:55 बजे, जबलपुर 6:15 बजे, कटनी 7:25 बजे, सतना 8:40 बजे, प्रयागराज 12:40 बजे और दोपहर 15:25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी।
रास्ते में यह रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं भुसावल स्टेशनों पर रुकेगी।
Tags
railway