पश्चिम मध्य रेल की महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम... बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल


जबलपुर । 
पमरे महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन के फलस्वरूप तथा पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पमरे के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। अखिल भारतीय रेलवे स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं साथ ही इन प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर पश्चिम मध्य रेलवे का नाम अखिल रेलवे स्तर पर रोशन कर रहे हैं। 

इन्होंने जीते गोल्ड मेडल
 दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद में आयोजित 70वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनाँक 10 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित की गई। जिसमें सभी क्षेत्रीय रेलवे के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में पमरे महिला बैडमिंटन टीम ने स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में पमरे महिला बैडमिंटन टीम में श्रीयांशी परदेशी, भारती पाल और खुशबू ने हिस्सा लिया था। जिसमें महिला बैडमिंटन खिलाडी श्रीयांशी परदेशी और भारती पाल ने महिला डबल्स में स्वर्ण पदक तथा श्रीयांशी परदेशी ने महिला सिंगल में कांस्य पदक जीतकर पश्चिम मध्य रेलवे का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ,पमरे खेल कुद संघ के अध्यक्ष डी. सी. अहिरवार, महासचिव डॉ. आशुतोष गर्ग सहित सभी
 विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील ने बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में पश्चिम मध्य रेल से सम्बंधित अन्य खिलाड़ी भी इस उपलब्धि से प्रेरणा लेंगे और पमरे का नाम रौशन करेंगे। उल्लेखनीय हैं कि पश्चिम मध्य रेलवे हमेशा ही खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाता है। यहाँ खिलाड़ियों के लिए प्रेक्टिस और कोच के बेहतर इंतजाम किए जाते है। इसके परिणाम स्वरूप पमरे के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post