जबलपुर । ट्रेक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार कई महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई, वहीं एक महिला की मौके पर मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना मझौली में आज दोपहर में ग्राम देवनगर के पास एक टेक्ट्रर ट्राली पलट जाने एवं घायलों को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल लाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 26 वर्षीय अशोक कोल निवासी ननवारा थाना बड़वारा जिला कटनी ने बताया कि वह मजदूरी करता है । आज वह ननवारा से मजदूरी करने तागबैहर आया था साथ में गांव की कौशल्या बाई कोल, नबिया बाई कोल, रचना कोल, रेशमा कोल, सोनम कोल, सुम़त्रा कोल, मंजू कोल, रीना केाल, भी आये थे। जिस किसान के यहां काम करने आये थे उनके टेक्ट्रर में मूंग उड़द थोड़ा से भरकर मंडी जा रहे थे, उसी ट्रेक्टर में वे लोग मझौली बजार जाने के लिये बैठ गये थे। चालक ने माता-पिता वेयर हाउस के सामने आ रही मारूती को बचाने के लिये अचानक गाड़ी को काटा तो ट्राली रोड में ही पलट गई, जिससे 40 वर्षीय रीना कोल की मृत्यु हो गई। वहीं ट्राली में बैठी नबिया बाई कोशल्या बाई कोल, सुमत्रा कोल, कुमारी सोनम कोल, रचना कोल, कुमारी रेशमा कोल को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है ।
Tags
jabalpur