स्कूल के टीचर की पिटाई से एक छात्र की मौत हो गई, इसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल का घेराव कर दिया और कार्यवाही की मांग की । जानकारी के मुताबिक ग्वालियर स्थित फोर्ट व्यू स्कूल के 8वीं के छात्र की टीचर्स की पिटाई से मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय छात्र 4 दिनो से अस्पताल में भर्ती था। जहां सुबह रविवार को उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक छात्र के पिता कोक सिंह चौहान ने बताया कि होमवर्क ना करने पर टीचर द्वारा उनके बेटे को पीटा गया था इसके बाद लगभग आधे घंटे तक मुर्गा बनाकर रखा गया था।
पहले भी कर चुके मारपीट
पिता कोकसिंह चौहान ने बताया कि इस स्कूल में आठ महीने पहले भी इन्हीं टीचर्स ने उनके बच्चे को बेरहमी से पीटा था। उस समय 4 दिन तक उसे बुखार आ गया था। उन्होंने बताया जिस दिन टीचर ने उनके बच्चे को मारा था उस दिन उनका बेटा घर आने के बाद लगातार उल्टियां कर रहा था । पुलिस ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया है।