जबलपुर । सोमवार से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर की नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। नर्सो की इस हड़ताल खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। आज गुरूवार को हड़ताल के दौरान नर्सों ने मेडिकल कालेज़ में आज हड़ताल पर बैठे नर्सों ने सरकार को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस दौरान सैकड़ों नर्सें इस यज्ञ में शामिल हुई। हड़ताल पर गई नर्सों ने चेतावनी दी है कि अगर इतना सब होने के बाद भी सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नही किया तो और भी उग्र आंदोलन होगा। नर्सों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश की बहनों और भांजियों के लिए नई-नई योजनाएं ला रहें है पर हमारे लिए कुछ नही किया। उन्होनें बताया कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री ने कहा था कि 10 हजार रुपए अनुदान राशि देंगे लेकिन वह नही मिली। मांगों को लेकर नर्सों का कहना है कि अगर हमारी बातों पर ध्यान नही दिया तो इस बार वे चुनाव में साथ नही देंगी ।
दर-दर भटक रहे मरीज़
जबलपुर जिले में सैंकड़ों नर्से हड़ताल पर चली गई है, जिसके कारण मरीजों को दर-बदर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में नर्सों के हड़ताल पर जाने से न्यूरो, आर्थो, सर्जरी के ऑपरेशन टल गए है, जबकि डिलेवरी भी प्रभावित हो रही है, ऐसे में मरीज प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहें है। नर्सों ने बताया कि वे अपनी मांगों के लिए लंबे समय से सरकार से बात कर रहें है लेकिन उन्हें हर बार आश्वाशन मिलता है और मांगों पर विचार नहीं होता है। इसलिए अब आर-पार की लड़ाई लडऩे का मन बना लिया है ।