जबलपुर। मप्र कांग्रेस द्वारा एक बार फिर NSUI जिला अध्यक्षयो की घोषणा की गई है। जिसमे जबलपुर से सचिन रजक को जबलपुर NSUI अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा देर रात ये सूचना जारी की गई गयी है। सचिन की नियुक्ति पर उनके समर्थकों में भारी हर्ष व्यापत है।