जबलपुर : रेलवे फाटक पर जा भिड़ी तेज रफ्तार एम्बुलेंस...टला बड़ा हादसा


जबलपुर ।
मझगवां तरफ से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बंद रेलवे फाटक के गेट को तोड़ दिया । इस दौरान फाटक से ट्रेन तो सुरक्षित गुजर गई, लेकिन एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया । हादसे के बाद फाटक के दोनों तरफ की सड़कों पर घण्टों जाम लगा रहा । जानकारी के मुताबिक आज सुबह के वक्त मझगवां तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने खितौला रेलवे फाटक के गेट को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गेट का एंगल तिरछा हो गया और गेट टूटते ही लॉक हो गया ।


घण्टों लगा रहा जाम
इस घटना के हो जाने के बाद रेलवे फाटक के दोनों तरफ घण्टों लंबा जाम लगा रहा। गनीमत रही कि रेलवे का फाटक पूरी तरह नहीं टूटा, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि मामले की जानकारी लगते ही रेलवे की टेक्नीकल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फाटक को दुरूस्त किया गया। जिसके बाद गाडिय़ों का आवागमन शुरू हो सका ।


Post a Comment

Previous Post Next Post