BREAKING NEWS : डुमना एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी...



जबलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभी कुछ देर पहले नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से डुमना विमानतल पर आगमन हुआ। जहा  पर भाजपा नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया इसके बाद वे कुछ देर रुक कर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान किया । प्रधानमंत्री श्री मोदी का शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 7.50 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दोबारा डुमना विमानतल आगमन होगा । जिसके बाद वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे ।
इनकी रही उपस्थिति
विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की ।   विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्रीमती नन्दिनी मरावी, श्री सुशील कुमार तिवारी "इंदु", श्री अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष वरकड़े, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू एवं भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी "रानू", प्रदेश भाजपा मंत्री श्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा श्री अखिलेश जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा श्री अभिलाष पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जी एस ठाकुर, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के समन्वयक शरद अग्रवाल एवं श्री सुधांशु गुप्ता ने किया ।
              इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे । डुमना विमानतल पर हुये स्वागत के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग दो बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर स्थित हेलीपेड के लिये रवाना हुये ।



Post a Comment

Previous Post Next Post