पश्चिम मध्य रेल में 35वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


जबलपुर ।
35वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक रवि शंकर सक्सेना द्वारा किया गया। रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर जगराम मीणा, पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष डीसी अहिरवार, मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील, पमरे खेलकूद संघ के महासचिव डॉ. आशुतोष गर्ग, पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष, जबलपुर मण्डल के शाखा अधिकारी सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे ।  
80 खिलाडिय़ों ने लिया भाग
शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह पमरे अपर महाप्रबन्धक रवि शंकर सक्सेना ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर महाप्रबन्धक रवि शंकर सक्सेना और पमरे खेलकूद संघ के अध्यक्ष डीसी अहिरवार के बीच मैच खेलकर शुरुआत कि गई। इस प्रतियोगिता में 10 ग्रैंड मास्टर एवं 17 इंटरनेशनल मास्टर सहित लगभग 80 शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में दो इवेंट होते है, जिसमे पहला टीम इवेंट और दूसरा इंडिविजुअल इवेंट आयोजित किए जाते है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post