जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बालिका से हैवानियत का मामला सामने आया है। बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मझौली पुलिस के मुताबिक दूसरी कक्षा में पढऩे वाली 5 वर्षीय मासूम बालिका बीती शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक साइकिल सवार व्यक्ति को उसके पास पहुंचा और टॉफी देने का झांसा देकर उसे घर से कुछ दूर ले गया। जहां आरोपी ने बालिका से हैवानियत की। खून से लथपथ बालिकाओं को देखकर परिजन सकते में आ गए। पूछताछ पर बालिका ने परिजनों को पूरी घटना बयां की। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी ।
घण्टों अस्पताल में किया इंतजार
जानकारी के मुताबिक जब पुलिस खून से लथपथ बालिका को एल्गिन अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां डॉक्टर नहीं थे। पुलिस अधिकारियों ने स्टाफ से तत्काल डॉक्टर उसको बुलाने की बात कही लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को दी गई। आला अफसरों ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की। जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर अस्पताल पहुंचे और मासूम का मेडिकल परीक्षण कर उसे भर्ती किया । पुलिस ने मामले को तत्परता से लेकर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।