जबलपुर : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया से जिंदा बम बाहर ले जाते कर्मचारी को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा...


जबलपुर
। आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री ( OFK ) मे एक कर्मचारी को जनता बम ले जाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है। कर्मचारी लंच ब्रेक के दौरान कमर में जिंदा बम को कमर के छुपाकर बाहर ले जा रहा था, इसी दौरान गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की चेकिंग पर वह पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक नौसेना के कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी आज जिंदा बम को कमर में रख छुपा कर बाहर ले जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री के गेट नंबर 2 में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा कर्मचारी की चेकिंग की गई। जहां पर वह कमर में जिंदा बम रखे हुए मिला तत्काल सुरक्षा कर्मियों द्वारा कर्मचारी से बम को बरामद कर लिया गया। मामले की जानकारी लगते ही फैक्ट्री प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए जिंदाबाद को नौसेना कार्यालय के प्रमुख को भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post