जबलपुर : न्यू भेड़ाघाट से आधा किलोमीटर दूर मिला युवक का शव...सेल्फी लेते वक्त हुआ था हादसा


जबलपुर
। पिछले दिन एक युवक न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते वक्त अचानक नीचे गिर गया, जिसके बाद आज सोमवार को उसका शव घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक रविवार को तिलवारा थाना अंतर्गत शाहनाला में रहने वाला नितिन ठाकुर घूमने के लिए भेड़ाघाट आया हुआ था। इसी दौरान नितिन ठाकुर स्वर्गद्वारी के पास पत्थर पर खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गया। घटना के वक्त लोगों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसे बचा नहीं पाया जा सका।

एनडीआरएफ की टीम ने की कोशिश
इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि रविवार दोपहर नितिन के भेड़ाघाट में डूबने की सूचना मिली थी, मौके पर एनडीआरएफ की मदद से उसे तलाश करने की कोशिश भी की गई पर युवक का पता नही चल पाया । वही आज दोपहर के वक्त युवक का शव स्वर्गद्वारी से आधा किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




Post a Comment

Previous Post Next Post