जबलपुर : नशीले इंजेक्शन के कारोबार में अंकुश लगाने पुलिस कप्तान ने ली बैठक... इधर रांझी पुलिस ने पकड़े दर्जनों नशीले इंजेक्शन


जबलपुर ।
पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी  द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर  प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा की उपस्थिति में ड्रग इंस्पैक्टर एवं क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों की एक बैठक ली गयी।  बैठक में पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि नशे का सेवन निश्चित तौर पर युवा पीढी को खोखला कर रहा है, नशे का आदी हो जाने पर नशे की पूर्ति हेतु युवा वर्ग चोरी, लूट, नकबजनी जैसी घटनायें करने लगते हैं, इस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। नशीले इंजैक्शन बेचने की  शिकायतें आती रहती हैं, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं, पकड़े गये नशीले इंजैक्शन का सोर्स पता कर सम्बंधित का ड्रग लायसेंस निरस्त करायें इसके साथ ही पता करें कि बिना प्रिस्कृप्शन के किनके द्वारा नशीले इंजैक्शन बेचे जा रहे हैं ताकि प्रभावी कार्यवाही की जा सके।


 सामुदायिक भवन के पास बेच रहे थे इंजेक्शन

   थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू नेे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सामुदायिक भवन बापूनगर के पास  आकाश सोनकर , राज सोनकर नशा करने वालों केा नशीली दवाई के इंजेक्शन बेच रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बापूनगर सामुदायिक भवन के पास आकाश सोनकर तथा राज सोनकर भवन  खड़े दिखे, पुलिस को देखकर राज सोनकर भाग गया घेराबंदी कर आकाश सोनकर को पकडा गया जो एक  प्लास्टिक की पन्नी में फेनिरामाईन मैलेट  इंजैक्शन आईपी पेकाविल 10 एमएल वाले 82 नग इंजेक्शन, तथा बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन 82 नग, बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन के 20 नग फटे रेपर तथा तीन कागज के फटे डिब्बे रखे हुये मिला   उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ पर आकाश चौधरी निवासी गनेश गंज स्कूल के सामने बडा पत्थर से 100 रूपये में एक सेट के हिसाब से खरीदना एवं नशा करने वालों केा 200 रूपये में बेचना बताया।  आरोपी 26 वर्षीय आकाश सोनकर निवासी बापू नगर रांझी के कब्जे से उक्त नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपी आकाश सोनकर , राज सोनकर , आकाश चौधरी निवासी गणेश गंज स्कूल के सामने बडा पत्थर रांझी के विरूद्ध धारा 328 भादवि तथा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट तथा 18(सी) औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post