जबलपुर : मात्र 2 रूपए में रेलवे स्टेशन पर मिलेगा ठंडा आरओ वॉटर...


जबलपुर ।
जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे द्वारा यात्रियों को शुद्ध तथा ठंडा पेयजल न्यूनतम शुल्क के भुगतान पर उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीन स्थापित करके लोगों को पेय जल उपलब्ध कराने की रेलवे ने प्राथमिकता निर्धारित की है। इस कड़ी में मंडल के सतना स्टेशन में उचित मूल्य पर शीतल आरओ वाटर से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने हेतु 4 वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित की गई। ये वाटर वेंडिंग मशीन यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए लगाई गई हैं, जिससे कि यात्रियों को 300 मिलीलीटर पानी 2 रूपये, 500 मिली पानी 3 रूपए तथा 1 लीटर पानी 5 रूपये एवं 2 लीटर पानी 8 रूपये में उपलब्ध कराया जायेगा।
जबलपुर स्टेशन में लगेगी 8 मशीनें   
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि  जबलपुर में 8 एवं कटनी में 6 आधुनिक वॉटर वेंडिंग मशीन लगाने का ठेका हो गया है जिसको जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। इससे गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को खाली बोतल में शीतल जल भर कर असानी से ट्रेन में बैठ सकता है। मंडल में यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने की उक्त व्यवस्था के चलते अब रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से घुसकर स्तर हीन जल की बोतल बेचने वालों पर भी अंकुश लग  जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post