मानवाधिकार आयोग लिखी नम्बर प्लेट की कार में धड़ल्ले से हो रही थी नशीले कफ सीरप की तस्करी...नाकाबंदी कर पुलिस ने दबोचे आरोपी


सतना ।
मानव अधिकार आयोग लिखी नम्बर प्लेट की एक कार में नशीले कफ सीरप की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस कार भारी मात्रा में नशीले कफ सीरप बरामद किए गए है। इस मामले में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय ख्याति मिश्रा, रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी एवं स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रीवा की तरफ से आ रही एक कार को पकड़ा। जिसकी नम्बर प्लेट पर राष्ट्रीय मानव अधिकार जिला अध्यक्ष लिखा हुआ था ।
5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कार को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नशीले कफ सीरप रखे हुए मिले। पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार एवं नशीले कफ सीरप को भी जब्त कर लिया है ।
शहर में बे रोक-टोक घूमती थी कार
सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा पकड़ी इस कार को पहले भी सोहीगी पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका हैं। मानवाधिकार आयोग लिखी इस कार में लोग धडल्ले से पूरे सतना शहर में घूमते थे। यहीं नहीं थानों में भी ये गाड़ी बेखौफ आती-जाती रहती थी। हालांकि पुलिस का भी नंबर प्लेट पर मानवाधिकार आयोग लिखे होने से इन आरोपियों पर शक नहीं गया। लिहाजा पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है ।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post