मप्र में खोले जाएंगे 22 नए आईटीआई एवं 10 नए महाविद्यालय... कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला


भोपाल।
आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें मध्यप्रदेश में 22 नए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) एवं 10 नए महाविद्यालय खोले का निर्णय लिया गया है । जिसमे 4 महाविद्यालयों में नवीन संकाय, 7 में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसके लिए 589 पद इसके लिए स्वीकृत किए गए हैं। वही ITI के लिए 418 अप्रेंटिसशिप और प्रशासकीय 242 पदों की स्वीकृति दी गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया 22 ITI प्रदेश के ऐसे विकास खंड में खोली जाएंगी, जहां ये नहीं हैं। इसके लिए 34782.8 लाख रुपयो की स्वीकृति दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post