जबलपुर : लाखों रूपए कैश एवं दूध से भरा टैंकर लेकर भागा चालक...


जबलपुर ।
लाखों रूपए नगद एवं दूध से भरा टैंकर एक चालक फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त द्वारा इस मामले की जानकारी थाने पहुंचकर दी गई। इस मामले में थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल ने बताया कि 40 वर्षीय निलय पटैल उर्फ मोनू पटैल निवासी कटंगा कालोनी थाना गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह गौर मे दूध खरीदी का काम करता है। विगत 5 जुलाई  को उसने नर्मदा डेयरी करौंदा नाला के टेंकर के चालक राजेन्द्र मिश्रा निवासी मिढासन थाना सिहोरा को गौर नदी सेन्ट अलायसेस कालेज के सामने पटैल दूध कलेक्शन सेंटर से टेंकर में दूध भरकर तथा टेंकर का भाडा डेरी मे काम करने वाले प्रमोद महोबिया, संजय पासवान के सामने 2 लाख 46 हजार रूपये देकर नर्मदा डेरी करौंदा नाला भेजा था। टेंकर का चालक राजेन्द्र मिश्रा टैंकर लेकर नर्मदा डेयरी करौंदानाला 3 बजे तक नही पहुंचा। संपर्क करने का प्रयास करने पर ड्रायवर राजेन्द्र मिश्रा का कोई पता नही चला, नर्मदा डेयरी के दीपक गुप्ता तलाश करते हुये चरगवां रोड पर जोधपुर पडाव पहुंचा तो दूध से भरा टैंकर लावारिस हालत में मेन रोड़ पर खडा मिला। पीडि़त के मुताबिक ड्रायवर राजेन्द्र मिश्रा भाड़ा के 2 लाख 46 हजार रूपये लेकर भाग गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post