जबलपुर : कुख्यात सटोरिए पप्पू के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश..24 सटोरियों को दबोचा, हजारों रूपए बरामद


जबलपुर ।
पुलिस की टीम द्वारा आज सोमवार को कुख्यात सटोरिए के अड्डे पर दबिश देते हुए लगभग 2 दर्जन सटोरियो को पकड़ा है। जिनके पास से हजारों रूपए बरामद किए गए है। इस मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शहपुरा अंतर्गत पप्पू जैन हनुमान मंदिर के पास एवं मण्डी में सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं। मामले की जानकारी लगते ही क्राईम ब्रांच, थाना गोहलपुर, शहपुरा पुलिस एवं पुलिस लाईन के बल के साथ मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहां पर पुलिस ने 32 वर्षीय सोनू जैन निवासी गैस प्लाट के सामने शहपुरा, 33 वर्षीय सीताराम रजक निवासी खैरी मोहल्ला शहपुरा, 52 वर्षीय राजेन्द्र नामदेव निवासी खैरी मोहल्ला और 63 वर्षीय राजा राम साहू निवासी टाउन हाल के सामने शहपुरा को सटटा लिखते हुए एवं श्याम लाल गौड़ निवासी गोटेगांव नेहरू वार्ड, रंजीत सिंह धुर्वे निवासी ग्राम रमखिरिया शहपुरा, देवेन्द्र गौड़ निवासी शहपुरा, महेन्द्र गोटिया निवासी मस्जिद के पीछे शहपुरा, बेदी प्रसाद पाठक निवासी ग्राम बिलखिरिवा शहपुरा, शेख बरकत निवासी शहपुरा, इमरत लाल रैकवार निवासी शहपुरा, भोले ठाकुर निवासी ग्राम लूटी शहपुरा, पंचम लाल बर्मन निवासी ग्राम ढीमरझोंझी शहपुरा, जितेन्द्र रजक निवासी चरगवां, सुरेन्द्र पटेल निवासी चरगवॉ, लक्ष्मी प्रसाद रजक निवासी ग्राम भीटा, जालम चौधरी निवासी ग्राम भीटा, दशरथ प्रसाद बर्मन निवासी पथरिया, सुरेश सिंह निवासी ग्राम बिलखिरवा, चंदमोहन बर्मन निवासी खैरी, चन्नू मल्लाह निवासी माल कछार, राममिलन मल्लाह निवासी रामघाट पिपरिया, गोलू  सिंह निवासी खैरी मोहल्ला को सट्टा लिखाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया ।
सरगना हुआ फरार
पुलिस ने मौके से 52 हजार रूपये नगद, 3 मोबाईल, 3 कैल्कुलेटर, सट्टा पट्टी जिसमें सट्टा लगाने के अंक एवं रूपये लिखे हुये हैं जब्त करते हुए सभी को थाने लाया गया, जहां पर आरोपियों ने शहपुरा निवासी पप्पू जैन के कहने पर सट्टा लिखना स्वीकार किया। वहीं मौके से सटोरिया पप्पू जैन फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जारी है ।  
 

Post a Comment

Previous Post Next Post