जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर को आने वाली स्पेशल ट्रेन का कोयंबटूर स्टेशन से लेकर तिरुर स्टेशन के मध्य के रेलवे स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। समय सारणी में उक्त बदलाव दिनांक 21 अगस्त से प्रभावशील है। गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर विशेष गाड़ी कोयंबटूर से तिरुर स्टेशन के मध्य कोयंबटूर से आगामी दिनांक 21 अगस्त से अपने पूर्व समय 3.25 बजे से 15 मिनट पूर्व 3.10 बजे प्रस्थान कर पलक्कड़ जं 4.07 बजे, शोरनूर जं 5.02 बजे और तिरूर स्टेशन पर 5.43 बजे आयेगी । इसके अतिरिक्त उक्त गाड़ी की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर को आने वाली स्पेशल ट्रेन का कोयंबटूर स्टेशन से लेकर तिरुर स्टेशन के मध्य के रेलवे स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। समय सारणी में उक्त बदलाव दिनांक 21 अगस्त से प्रभावशील है। गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर विशेष गाड़ी कोयंबटूर से तिरुर स्टेशन के मध्य कोयंबटूर से आगामी दिनांक 21 अगस्त से अपने पूर्व समय 3.25 बजे से 15 मिनट पूर्व 3.10 बजे प्रस्थान कर पलक्कड़ जं 4.07 बजे, शोरनूर जं 5.02 बजे और तिरूर स्टेशन पर 5.43 बजे आयेगी । इसके अतिरिक्त उक्त गाड़ी की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।