खेलते-खेलते बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की मासूम... मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम, विदिशा का मामला


घर के पास खेलते खेलते ढाई साल की बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। मामले की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मासूम को बोरवेल से निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं । जानकारी के मुताबिक आज सुबह विदिशा स्थित सिरोंज-कुरवाई रोड पर एक गांव में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। सूचना के बाद पहुंची प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से बच्ची को निकालने का प्रयास कर रही है। वही डॉक्टर की टीम बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचा रही है। बोरवेल की गहराई 15 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक बच्ची सुरक्षित है, उससे बात करो तो वह अंदर से जवाब दे रही है। वहीं परिजनों द्वारा बोरवेल मैं पंखे की मदद से हवा पहुंचाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post