जबलपुर । मध्य भारत मोर्चा द्वारा आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि नई शराब नीति के तहत बंद हुए अहातों के चलते जगह-जगह चौराहों गलियों में अवैध शराब खुले आम बिक रही है, जिससे सभ्रांत घर की महिलाएं जो अपने काम से आती जाती है, उनको इन शराबियों से कहीं न कहीं भय है। और साथ ही आये दिन अपराधों ओर वारदातों में बृद्धि भी हो रही है। ये कहना है मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव का, जिन्होंने आबकारी विभाग के नाम सहायक जिला अधिकारी रामजी पांडे और ए डी ई ओ कुमारी आरती गोंड को ज्ञापन सौंपते हुए कर्रवाई की मांग की है। मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि जैसे आबकारी विभाग शराब दुकानों पर कर्यवाही कर रहा है, वैसे ही अवैध शराब बेचने वालो पर कार्रवाई की जाएं। ताकि अपराध कम हो सके और भय का वातावरण भी निर्मित न हों। वही कार्रवाई न होने पर मोर्चा के सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान मध्य भारत मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, महासचिव आशिष मिश्रा, राजा बाबा, शिवम अहिरावर, छोटू कोरी, रवि साहू, पीयूष सोनी, फैज़ल अंसारी, एजाज खान, फ़ैज़, राजू, कुलदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur