जबलपुर से होकर गुजरेगी दानापुर-एमवी और बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन...


 जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 03241/03242  दानापुर-एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर के मध्य 05-05 ट्रिप एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो *पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशन* पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 जुलाई से 25 अगस्त तक (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से 3 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 12:13 बजे, जबलपुर 3:05 बजे, इटारसी 7 बजे और तीसरे दिन 1 बजे एसएमवी  बेंगलुरु स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03242 एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल दिनांक 30 जुलाई एवं 27 अगस्त तक (रविवार) को एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन से 11:25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 6:35 बजे, जबलपुर 10:10 बजे, सतना 1:05 बजे और तीसरे दिन 11:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाड़ी,जोलारपेट्टई एवं बांगरपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी  एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post