Breaking News : जबलपुर सहित देश के 12 स्थानों में CBI की दबिश... मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का मामला


 जबलपुर। जबलपुर सहित देशभर में 12 जगहों पर सीबीआई द्वारा एक साथ छापामार कार्यवाही की गई है जहां पर जबलपुर में सेना की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के निर्माण कार्यों में 16.24 करोड़ रुपए की गडबड़ी के मामले में पूर्व और वर्तमान जीई सहित 17 लोगों के खिलाफ CBI ने मामला दर्ज किया है। इसके अलावा गलत तरीके से भुगतान हासिल करने वाली फर्मों को भी आरोपी बनाया गया है।

सुबह से चल रही कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में आरोपी अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर आज शुक्रवार को सुबह से  ही छापामार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post