जबलपुर : पवन एक्सप्रेस में रेल अधिकारियों ने की ताबड़तोड़ जांच...अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ जब्त कर पेंट्रीकार के संचालक पर की कार्रवाई


जबलपुर ।
सिहोरा रोड-जबलपुर स्टेशन के बीच आज सोमवार को सुबह पवन एक्सप्रेस  गाड़ी संख्या 11062 की पेंट्रीकार में जबलपुर मंडल की वाणिज्य विभाग की टीम ने औचक जांच में बड़ी संख्या में असूचिकृत पानी तथा सोडे की बोतले तथा अमानक स्तर के आलू और प्याज जैसी सब्जियों को जब्त करके रसोई यान के संचालक पर नियमनुसार कार्यवाही की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही के दौरान पेंट्रीकार के मैनेजर के द्वारा अपने वेंडरों से उक्त अन अप्रूव्ड ब्रांड की पानी तथा जीरा सोडा की बोतले पवन एक्सप्रेस में बेचते हुए पकड़ा गया। जांच के दौरान पेंट्री कार में किसी भी स्थान पर रेट लिस्ट लगी नही पाई गयी तथा मेनू कार्ड भी किसी वेंडर के पास नही थे, किचिन भी साफ नही थी पेंट्री कार में पेयजल हेतु रेल नीर के साथ ही 2 अन अप्रूव्ड ब्रांड की 788 पानी की बोतले तथा  चटकारा ब्रांड का जीरा सोडा की 106 बाटल, आलू की 2 बोरी, प्याज की 1 बोरी तथा चावल की 1 बोरी स्टोर में अन्य सामान के साथ छुपा कर रखा गया था, जिन्हें जब्त कर रेल माल पार्सल कार्यालय में जमा कराया गया ।
बिना टिकिट पकड़े गए यात्री
पवन एक्सप्रेस में संचालित उक्त रसोइयान दिल्ली के एक फार्म द्वारा संचालित किया जा रहा था जिसकी शिकायत मंडल रेल प्रशासन द्वारा आईआरसीटीसी गु्रप जनरल मैनेजर तथा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पमरे को प्रेषित की गई। इसके साथ ही इस जांच दल ने टिकट निरीक्षको के साथ विभिन्न ट्रेनों में की गई टिकट जांच के दौरान 37 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़कर उनसे 28 हजार रूपए तथा 82 अनियमित टिकट धारी यात्रियों को पकड़कर उनसे 43 हजार रुपए का जुर्माना भी बसूल किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post