जबलपुर रेल मंडल द्वारा पकड़े गए 54 अवैध वेंडर...


जबलपुर
। जबलपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों को उचित क्वालिटी की  खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए जबलपुर रेल मंडल में वाणिज्य विभाग के अभियान के तहत स्टेशन में अवैध रूप से  स्टेशनों में प्रवेश करके अमानक  खाद्य सामग्री बेचने वाले 54 अवैध वेंडरो को एक सप्ताह में पकड़कर न्यायिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया।

सख्ती से रखी जा रही नजर
इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि उक्त अभियान के तहत पूरे  मंडल  में  वाणिज्य स्टाफ द्वारा स्टेशन में घुसने वाले अवैध वेंडरो पर सख्त नज़र रखी जा रही है। स्टेशन में यात्रियों को अमानक स्तर के समोसे,आलूबंडे,चाय, चना, मूंगफल्ली, एवं पानी, आदि बेचने वाले अवैध वैंडरो को पकड़कर  आर.पी एफ के सुपुर्द किया गया है। पकड़े गए इन वेंडरो की सामग्री को नष्ट करके उन पर  जुर्माने के रूप  में बड़ी राशी भी वसूल की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post