जबलपुर । सिहोरा स्थित खभरा ग्राम में शाम के वक्त एक किसान के घर एक साथ 12 सर्प निकले, जिनको देखने गांव भर के लोग जमा हो गए। लोगों ने बताया कि सबसे बड़े सर्प की लंबाई 5 फ़ीट थी और बाकी के 11 सर्पो की लंबाई लगभग डेढ़ फीट थी । जिन्हें खितौला के किसी स्थानीय सर्प पकडऩे वाले को बुलाकर पकड़वाया गया। किसान राहुल पटेल ने बताया की पकड़े गए सभी सर्पों का लगभग महीने भर से घर मे डेरा था, जिसमे एक परिवार भी रहता था। जिन्हें बीच-बीच में छोटे और बड़ा नाग देखने मिलते थे, लेकिन कभी भी किसी को हानि नही पहुंचाए थे । इसी दौरान जब एक साथ 12 सर्प दिखे तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत सर्प विशेषज्ञ को बुलवाकर उन्हें पकड़ा गया । विशेषज्ञ द्वारा उन्हें पकड़कर जंगल छोड़ा गया ।
Tags
jabalpur