जबलपुर : ट्रैक्टर चुराने स्विफ्ट कार से पहुंचे चोर...चोरी की 2 घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा


जबलपुर ।
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथी के साथ कार में चोरी करने पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि पनागर निवासी नंदकिशोर पटेल ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि वह ट्रैक्टर को घर के अंदर टीन शेड में खड़ा किया हुआ था और रात में सो गया था। जब वह सुबह उठा तो देखा की ट्रैक्टर और ट्राली गायब थे। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी स्विफ्ट कार ट्रैक्टर के पीछे जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने स्विफ्ट कार के मालिक की तलाश कर आरोपी अंकित उर्फ ऋ षभ दुबे से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपने दोस्त अभिषेक ठाकुर और पवन चौधरी के साथ ट्रैक्टर की चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराई हुई टै्रक्टर-ट्राली और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की ।
पहले भी पकड़े जा चुके आरोपी
इसके पहले भी ऋ षभ दुबे और अभिषेक ठाकुर ट्रैक्टर चोरी के मामले में पकड़े जा चुके है। इसके अलावा पुलिस ने बेलखेड़ा में भी ट्रैक्टर चोरी की वारदात में पकड़े गए 21 वर्षीय दुर्गेश उर्फ दुर्गु एवं 20 वर्षीय ऑरेज को भी पकड़ा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post