जबलपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाली शातिर गैंग को पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाली एक शातिर गेम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई हुई दो ट्रैक्टर ट्रॉली एवं घटना में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है इस मामले में थाना प्रभारी सिहोरा  गिरीश धुर्वे ने बताया कि  27 जून को नवरत्न पटेल एवं बलराम पटेल दोनों निवासी ग्राम पौडीकला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि कोई अज्ञात चोर घर के पीछे बाडी में खडी 2 टैक्टर ट्रालियॉ चुरा ले गया हैै । इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना पर संदेही 20 वर्षीय मकबूल पिता मेहबूब खान निवासी पौड़ी कालोनी एवं 27 वर्षीय अजय यादव पिता हीरालाल यादव निवासी ग्राम सुनगवॉ को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की तो दोनों ने सोहन सिंह लोधी निवासी ग्राम मुड़ारी जिला दमोह के साथ मिलकर 2 टैक्टर ट्राली टैक्टर में फंसा कर दमोह ले जाकर छिपाकर रखना बताया ।

ट्रैक्टर ट्राली की बरामद
इसके बाद 35 वर्षीय सोहन सिंह लोधी पिता दौलत सिंह लोधी  निवासी ग्राम मुडारी जिला दमोह को अभिरक्षा मे लेते हुयुे तीनों की निशादेही पर दमोह से चुराई हुई दोनों टैक्टर ट्रालियॉ एवं घटना में प्रयुक्त टैक्टर जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों को पकड़ने इनकी रही भूमिका
  टैक्टर ट्रालियॉ चुराने वाले आरोपियों  को पकडने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्य में उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव, सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक राजेश पटेल, अमित रैकवार, सुनील श्रीवास , राधेश्याम छारी, परमजीत यादव, महिला आरक्षक रवीना रावत की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post