BREAKING NEWS : जबलपुर में पकड़े गए चंदन तस्कर... लाखों रुपयों की चंदन लकड़ी बरामद


जबलपुर ।
भारी मात्रा में चंदन की तस्करी कर ले जाते हुए आरोपियों को वन विभाग की टीम ने दबोचा है । वन विभाग की टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लगभग 200 किलो चंदन की लकड़ी और तस्करी में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया । जानकारी के मुताबिक आज शनिवार दोपहर के वक्त वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि शहपुरा क्षेत्र में ओमनी वैन मैं भरकर भारी मात्रा में अवैध रूप से चंदन की लकड़ी ले जाई जा रही है । मामले की जानकारी लगते ही शहपुरा क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक ओमनी वैन आते हुए दिखी जो वन विभाग की टीम को देखकर भागने लगे। जिसका वन विभाग की टीम द्वारा पीछा किया गया जो आगे जाकर सहजपुर स्थित बरखेड़ा गांव में खड़ी हुई पाई गई।

लाखो में है कीमत

गाड़ी मिलने पर टीम के द्वारा गांव वालों से पूछा गया, जिनकी मदद से 2 आरोपियों को पकड़ा गया। इसके बाद वैन की तलाशी लेने पर लगभग 5 बोरियों में 200 किलो चंदन की लकड़ी पाई गई। जिनकी कीमत 7 से 8 लाख रुपये बताई जा रही है । वन विभाग की टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चंदन की लकड़ी एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post